पीएम मोदी ने दी खुशखबरी, '100 साल पहले चुराई गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा आ रही वापस.'


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित करतेे हुए कहा, "आज मैं आप सबके साथ खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा, कनाडा से वापस आ रही है. यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 के करीब, वाराणसी के एक मंदिर से चुरा कर देश के बाहर भेज दी गई थी. मैं कनाडा की सरकार और इस पुण्य कार्य को संभव बनाने वाले सभी लोगों का सहृदयता के लिए आभार प्रकट करता हूं. पीएम ने आगे कहा, "माता अन्नपूर्णा का काशी से बहुत ही विशेष संबंध है. अब उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है. माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारी विरासत की अनेक अनमोल धरोहरें , अंतरराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं. ये गिरोह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन्हें बहुत ऊंची कीमत पर बेचते हैं. अब इन पर सख्ती तो लगाई ही जा रही है. इनकी वापसी के लिए भारत ने अपने प्रयास भी बढ़ाएं हैं. ऐसी कोशिशों की वजह से, बीते कुछ वर्षों में भारत कई प्रतिमाओं और कलाकृतियों को वापस लाने में सफल रहा है."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ