साधारण से दिखने वाले इस कबूतर का आप अंदाजा नहीं लगा सकते. यह अन्य कबूतरों से बिल्कुल अलग है. इसकी कीमत इतनी है कि आप माया नगरी मुंबई में करोड़ रुपए की बजट वाली दर्जनभर फ्लैट खरीद लेंगे. जी हां, यह कोई आम कबूतर नहीं है जो आपके छतों पर दाना चुगने आएं. यह कबूतर अपने प्रजाति का सबसे तेज उड़ने वाला रेसिंग कबूतर है.
हाल ही में बेल्जियन प्रजाति का 'न्यू किम' नाम का यह कबूतर बेचा गया. जिसे एक रईस चीनी ने बेल्जियम में स्थित पीपा पीजन सेंटर में हुई नीलामी के दौरान खरीदा. न्यू किम नाम के इस कबूतर पर दो चीनी नागरिकों ने बोलियां लगाई. ये दोनों चीनी नागरिक अपनी वास्तविक पहचान के जगह पर सुपर डुपर और हिटमैन के नाम से बोलियां लगा रहे थे. शुरुआत में हिटमैन ने न्यू किम के लिए बोली लगाई. बाद में सुपर डुपर ने 1.9 मिलियन यूएस डॉलर देकर यह कबूतर अपने नाम कर लिया.
न्यू किम जैसे कबूतर पंद्रह सालों तक जी सकते हैं. ये कबूतर रेस में भाग लेते हैं. घोड़ों के रेस जैसा ही इन कबूतरों पर ऑनलाइन सट्टे लगाए जाते हैं. चीन और यूरोपियन देशों में आजकल रईसों के लिए पैसा कमाने का यह एक जरिया बन गया है. हालांकि इसमें धन गवाएं जाने का भी डर रहता है.
0 टिप्पणियाँ