इटली के पुरातत्वविदों को मिला 2000 साल पहले मरे एक शख्स और उसके दास का अवशेष.


ITALY : इटली के पुरातत्वविदों को लगभग 2000 साल पहले वेसुवियस ज्वालामुखी उद्गार में मारे गए एक अमीर शख्स और उसके दास का अवशेष मिला है. प्राप्त अवशेष अच्छी हालत में हैं. ये अवशेष ग्रे एश (राख) के लगभग 2 मीटर गहराई में मिले. शोधकर्ताओं के मुताबिक इनमें से एक 18-25 वर्ष और दूसरा 30-40 वर्ष की उम्र का रहा होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ