बिहार चुनाव : शांतिपूर्ण बीता दूसरे चरण का चुनाव, शाम 6 बजे तक हुआ 51.99 प्रतिशत मतदान.



बिहार विधान सभा चुनाव 2020 : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक कुल 51.99 प्रतिशत मतदान हुए. 

लोगों में मतदान के प्रति उत्सुकता देखी गई. वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.



लॉक डाउन में सुरक्षित ढंग से मतदान हो सके इसके लिए हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई. 


वहीं विकलांगों के लिए ट्राइसाइकिल की भी व्यवस्था की गई.
इस अवसर पर स्काउट गाइड के वॉलिंटियर भी लोगों को सहयोग देते नज़र आए.



द्वितीय चरण के इस चुनाव में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान कराया गया.

बिहार में विधान सभा के चुनाव कुल तीन चरणों में कराए जाने थे जिनमें से दो चरणों के चुनाव खत्म हो चुके. 

अगले चरण का चुनाव 07 नवंबर को कराए जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ