कभी-कभी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो दिल को छू जाती है. इसका उदाहरण मिलता है आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान द्वारा शेयर इस फोटो से.
IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर कोलाज शेयर कर लिखा, "आपने कभी सोचा कि जिराफ कैसे सोता है ?"
गौरतलब है कि तस्वीर में जिराफ सोते नजर आ रहा है. जिराफ का यह फोटो व्यूअर्स को लुभा रहा है.
लोग जिराफ के सोने के इस ढंग पर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "अद्भुत दृश्य."
प्रकृति के किसी अद्भुत दृश्य को देखकर आपको भी हुआ है आश्चर्य?
टिप्पणी (कॉमेंट) कर जरूर बताएं .
0 टिप्पणियाँ