सीवान से बड़ी ख़बर : लोहा व्यवसायी को चाकू मार अपराधियों ने छीने रुपए.


सीवान :
सीवान में अज्ञात अपराधियों ने लोहा व्यवसायी चंदन सिंह को चाकू मार कैश रुपए छीन लिए. सीवान तरवारा मोड़ स्थित होंडा शो रूम के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. बेखौफ अपराधियों ने चंदन सिंह के कर्मचारी मुन्ना कुमार को भी चाकू मार घायल कर दिया. इसके बाद घायल चंदन सिंह और उनके कर्मचारी मुन्ना कुमार को इलाज हेतु सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि जब चंदन सिंह दुकान बंद कर अपने घर फतेहपुर जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें चाकू मार रुपए छीन लिए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ