शिवधरहाता/ बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड के शिवधरहाता में दीवाली की रात आपसी विवाद के कारण पीयूष पांडे को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पीयूष पांडे के बाह में लगी. जिससे पीयूष पांडे घायल हो गए. घायल पीयूष पांडे का सदर अस्पताल सिवान में इलाज कराया जा रहा है. इस घटना से गांव में तनातनी का माहौल है. पुलिस प्रशासन इसके जांच में जुट गई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए करवाई की जा रही.
0 टिप्पणियाँ