लगातार सातवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, पीएम मोदी ने दी बधाई.



पटना : बिहार में 37 वें मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री पद के लिए  उनका यह सातवां शपथ समारोह था. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ग्रहण किया. 

जेडीयू के विजय कुमार चौधरी, विजय प्रसाद यादव, अशोक चौधरी व मेवा लाल चौधरी, बीजेपी के मंगल पांडेय व अमरेन्द्र प्रताप सिंह, वीआईपी के मुकेश साहनी जबकि हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है.

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहे. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ