कैलगढ़/बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ समेत आस-पास के क्षेत्रों में एक पागल बंदर ने कई दिनों से उत्पात मचा रखा है. अभी तक यह बंदर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को घायल कर चुका है. आगे कब किसको काट ले कुछ कहा नहीं जा सकता. लोग इससे काफी सहमे हुए हैं और इधर प्रशासन चाहे वो वन विभाग के अधिकारी हो या स्थानीय थाना के प्रभारी सब लापरवाह बने हुए हैं. यहां लोग खौफ में है और प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों के महकमे में सन्नाटा है.
शायद न्यूज़ चैनल और अखबारों की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दे रही या फिर आखिर इंतजार कर रहे हैं किसी बड़े अप्रिय घटना की. प्रभु ! वनवास से अब तो निकलिए अपने इस वनवासी पर लगाम लगाइए. कुछ तो अपने पद का मान बचाइए.
यह जनता है सब समझती है. अपनी जान की रक्षा में बंदर को कुछ कर दे तो अभी आपके कानून का डंडा चलने लगेगा.
देखिए अगर इस संदर्भ में आपलोगों के पास कोई उपाय नहीं है तो कम-से-कम जनता को सपोर्ट तो दे दीजिए ताकि वो इससे अपने स्तर से निपट ले. क्या इनकी जान का कोई मोल नहीं ? अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आखिर क्यों ?
आप कहेंगे कि मुझे तो इसकी सूचना ही नहीं तो मैं इसके बारे में आपको बतां दूं, लोगों ने कुछ दिन पहले ही सड़क जाम कर आक्रोश भी प्रकट किया. परंतु कोई फायदा नहीं. बस सांत्वना ही मिली. पिछले दो-तीन दिन पहले लोगों ने चंदा लगाकर बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया तो भी कोई हल नहीं निकला. बंदर पकड़ने वाली टीम आई और पागल बंदर की जगह दूसरे बंदर को पकड़कर ले गई.
ऐसा तो नहीं दूसरे बंदर के पकड़े जाने पर ही काम पूरा हो गया. अरे भाई ये बंदर हैं हम इंसानों की तरह आधार पहचान थोड़े ही है. पहचानने में चूक हो ही सकता है.
कृप्या अपनी कर्मठता का मिशाल दीजिए और जल्दी कुछ उपाय कीजिए.
1 टिप्पणियाँ
Present environment and our lifestyle:-
जवाब देंहटाएंAt present the whole world is facing an epidemic problem that is corona.In order to control this disease the government of every country has taken several reventive measurements.Similarly our country has given certain guideline for each and every person.
The preventive measures taken by government as in allopathy the vaccine is not available yet.
If we see the life style of our ancient society there were some social tradition which are still followed in villages like rising in early morning,walking and taking regular exercises.Even some people follow yoga for physical and mental fitness.Apart from this the habit of washing hand,face and foot before entering into own house is very common.
This type of personal rule helps in preventive steps against corona.
Amit Bhushan Verma