छठ: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, व्रती देंगी डूबते सूर्य को अर्घ्य.

छठ : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज शाम व्रती छठ घाट पर जाएंगी. शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी. 


इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग जोर-शोर से पर्व की तैयारियों में लगे हैं.



बाजारों में छठ पूजा समाग्रियों की खरीदारी को लेकर भीड़ दिखी.

 
 
  बांस की टोकरी,दउरा,कलसूप आदि बाजार में बिकते दिखे.


वहीं छठ घाटों पर व्रतियों के सुविधा का हर इंतजाम किया जा रहा. छठ घाटों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई की जा रही है.


इस अवसर पर व्रती पकवान बनाती नजर आईं. 



लोग कोसी भरने के लिए ईख ले जाते दिखे.


कुछ पल पश्चात लोग छठ घाट पर जाएंगे और व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देती नजर आएंगी.

टैग : #छठपूजा #बिहार #सूर्य अर्घ्य




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ