सब कुछ खइनी दू गो भूंजा ना चबइनी : विपक्ष पर तंज कसते पीएम मोदी



बिहार :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में एक... बड़ी सटीक कहावत है...सबकुछ खइनी, दूं गो भूंजा ना चबइनी." पीएम ने आगे इस  कहावत का अर्थ समझाते हुए और विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, " यानी भरपेट भोजन... के बाद भी खाने वाले की नज़र भूंजा पर है. यही इनकी (विपक्ष) की सोच है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ