चंद्रदर्शन के साथ पूर्ण हुआ सुहागिनों का करवा चौथ व्रत, अखंड सौभाग्य की कामना.


करवा चौथ व्रत : कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाले करवा चौथ व्रत हिन्दुओं का एक पवित्र त्योहार है. सुहागिन स्त्रियां पति के दीर्घ आयु एवं अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत मनाती हैं. यह पर्व सुबह सूर्योदय से पूर्व करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्र दर्शन के बाद समाप्त होता है. 

इस बार भी करवा चौथ के मौके पर स्त्रियों में उत्साह देखा गया. अपने पति के दीर्घ आयु की कामना करती हुई कई बड़ी हस्तियां भी नजर आईं. 

सुरेश रैना की पत्नी समेत कई सेलेब्स ने यह त्योहार मनाई.
रैना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर करवा चौथ व्रत की खुशी जाहिर की है. 


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फोटो शेयर कर खुशी जताई है और देश की सभी माताओं और बहनों के स्वास्थ्य रहने एवं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की है.








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ