नेशनल पेमेंट सर्विस कॉर्पोरेशन इंडिया (एनपीसीआई) ने वृहस्पतिवार के दिन वॉट्सएप को यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस को मंजूरी दे दी. वॉट्सएप अपने शुरुआती दौर में 2 करोड़ यूजर्स को जोड़ सकता है. गौरतलब है कि वॉट्सएप ने 2018 में 10 लाख यूजर्स के साथ अपनी पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग की थी. वॉट्सएप का मुकाबला गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसी यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस देने वाली ऐप्स से होगा.
0 टिप्पणियाँ