चेन्नई : तमिलनाडु के मन्नारगुड़ी स्थित राजगोपालास्वामी मंदिर में रह रही हथिनी सेंगामालम का बॉब कट हेयर स्टाइल लोगों को काफी लुभा रहा है इसलिए अब यह हथिनी 'बॉब-कट सेंगामालम' के नाम से प्रसिद्ध हो गई है. वर्ष 2003 में वह केरल से इस मंदिर परिसर में लाई गई. महावत द्वारा इसके बालों की खूबसूरती के लिए बालों को बिखरने पर कंघी कर दी जाती है. गर्मी में बॉब-कट सेंगामालम के बालों को तीन बार और ठंडी में कम-से-कम एक बार जरूर धोया जाता है.
1 टिप्पणियाँ
Very best
जवाब देंहटाएं