सीवान के कैलगढ़‌ बाजार में बंदर ने मचाया उत्पात, काटकर किया कई लोगों को घायल।



कैलगढ़/सीवान : सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत कैलगढ़‌ बाजार में एक बंदर ने उत्पात मचा रखा है. बंदर ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया है. इससे कैलगढ़‌वासी सहमे हुए है. प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ लापरवाह बनी हुई है. बंदर ने श्रीकृष्ण विद्यालय सह इंटर कॉलेज की छात्रा नीलम कुमारी (15 वर्ष) को उसकी कक्षा में घुस कर काट लिया. यह अन्य विद्यार्थियों पर झपट ही रहा था कि शिक्षकों और विद्यार्थियों नेेे लाठी डंडा से खदेड़ कर भगा दिया. छात्र एवं छात्राओं के बीच भय का माहौल है. छात्रा का इलाज स्थानीय डॉक्टर अमीर के पास करानेेेेे के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया. श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक दीपक आनंद इस बात से चिंतित और डरे हुए है. उनका कहना है आज से विद्यालय में मैट्रिक और इंटर का सेटअप एग्जाम होने वाला है कहीं यह बंदर आकर दूसरे विद्यार्थी को भी न काट ले. जनता के बीच इस पागल बंदर और प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश दिख रहा है. लोग बड़हरिया - मीरगंज सड़क जाम कर आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ