सीवान में टाउन हॉल के पीछे भवन प्रमंडल कैंपस में लगा भीषण आग.


सीवान अग्निकांड : सीवान जिले के टाउनहॉल के पीछे भवन प्रमंडल कैंपस में आज भीषण आग लग गया. हालांकि इसके कारण अभी तक ज्ञात नहीं है. आग की लपटों से भवन परिसर में स्थित सेमल का पेड़ आग की चपेट में आ गया. इसकी गर्मी से भवनों के पिछले हिस्से में लगे पाईप झुलस कर नीचे गिर गए. प्रशासन के त्वरित पहल से एक बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल प्रशासन घटना के कारणों और क्षति का आकलन करने में जुट गई है.
 
       
           सीवान भवन प्रमंडल कैंपस (अग्निकांड स्थल)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ