क्या होगा आज ? बिहार की जनता तेजस्वी को देगी जन्मदिन की गिफ्ट?


बिहार :
महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार और राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव का कल 09 नवंबर को जन्मदिन था. उनके जन्मदिन पर पिता लालू यादव ने पुत्र को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही यह भी कहा कि गिफ्ट बिहार की जनता कल देगी. 
अब जब आज मतगणना जारी है. आकड़ें के प्रथम रुझान में महागठबंधन आगे चल चल रहा था. टीवी चैनल आजतक के दिखाए गए रुझान के अनुसार 11: 22 AM बजे नीतीश कुमार को 127 जबकि तेजस्वी को 104 सीटें मिलती दिख रही थी. देखना होगा कि क्या सच में बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें चुनकर बर्थडे गिफ्ट देती है या नहीं!

मतगणना आगे जारी है...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ