IPL 2020 : आईपीएल के 13 वें सीजन का क्वालीफायर-2 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. रविवार रात अबू धाबी में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रनों से शिकस्त दे दी. 190 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 172/8 रन ही बना पाई. इस जीत के बाद पहली बार दिल्ली
कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बना ली. अब खिताबी मुकाबले में 10 नवंबर को दुबई में उसका सामना चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) से होना है.
SRH के इस हार के साथ ही IPL 2020 का सफर खत्म.
इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल के 13 वें सीजन का सफर खत्म हो गया. अपनी लय बरकरार रखने में असफल डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम को लगातार चार बार जीत के बाद भी इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
0 टिप्पणियाँ