कैलगढ़ में बंदर का आतंक जारी, फिर एक शिक्षक को बनाया निशाना.


कैलगढ़/बड़हरिया : प्रखंड के कैलगढ़ में उपद्रवी बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बंदर की बदमाशियां लगातार जारी है. आज इस हिंसक बंदर ने फिर से एक शिक्षक को काट कर घायल कर दिया. यह घटना करीब 3:30 बजे दिन की है. जैसे ही शिक्षक प्रेमचंद्र दास पिता कमलेश्वरी रविदास अपने विद्यालय से पढ़ाकर घर के लिए निकले तभी अचानक पागल बन्दर ने डीपीएस स्कूल, कैलगढ़ मेन गेट के सामने उनपर हमला बोल दिया. बंदर ने उनके बाएं हथेली में काट लिया. शीतऋतु होने के कारण शिक्षक प्रेमचंद दास जी कुछ ज्यादे मोटे किस्म के कपड़े पहने हुए थे जिससे पागल बन्दर उनको खास नुकसान नहीं पंहुचा पाया.

कुछ दिन पहले ही इस पागल एव उपद्रवी बन्दर ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर शैलेश बैठा को काटकर पूरी तरह से जख़्मी कर दिया था. इससे आम पब्लिक के साथ-साथ श्री कृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज कैलगढ़ के हेडमास्टर दीपक आनंद सहित समस्त शिक्षकों मे डर का मौहल बना हुआ है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ