बड़हरिया : वालीबॉल मैच में मीरअलीपुर ने सफी छपरा को 3-0 से हराकर, किया ट्रॉफी पर कब्जा.


बड़हरिया : प्रखंड के जोगापुर स्थित मैदान में शुक्रवार को जोगापुर वालीबॉल प्रीमियर लीग और ब्लू हिल्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में वालीबॉल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. इस फाइनल मैच में मीरअलीपुर ने शानदार प्रदर्शन कर सफी छपरा को तीन-शून्य से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. आमंत्रित अतिथियों शमशेद अब्बास, सरपंच ओसिहर सिंह, एसआई जहांगीर आलम, लड्डन बाबु आदि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया. मैच के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह दिखा. विजेता टीम की घोषणा होने के बाद अतिथियों ने विजेता टीम मीरअलीपुर के कैप्टन सौरभ कुमार को विनर कप और उपविजेता टीम के कैप्टन अभिषेक कुमार को विनर कप प्रदान किया. वहीं आयोजक झुनझुन अब्बास ने विजेता टीम को 11000 रुपए और शमशेद अब्बास ने बतौर पुरस्कार 4000 रुपए दिए. साथ ही उपविजेता टीम को ₹5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया. मैच में मीरअलीपुर के कैप्टन सौरभ कुमार को बेस्ट ऑफ 12 का खिताब दिया गया. वहीं बेस्ट ऑफ सिक्स का सिक्स का अवॉर्ड शफी छपरा को मिला.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ