सीवान : शहर के सराय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्कार मोहल्ले में अपराधियों ने वीडियोग्राफी करने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम नौशाद खान है जो मिस्कार टोली निवासी मकसूद खान का पुत्र है. यह घटना देर रात गुरुवार की है. परिजनों के अनुसार, नौशाद गुरुवार की शाम वीडियोग्राफी करने के लिए एक शादी समारोह में गया हुआ था. जब देर रात घर नहीं लौटा तब परिजन उसका इंतजार करते-करते सो गए. शुक्रवार सुबह उन्होंने देखा, थोड़ी दूर स्थित खेत में नौशाद का शव पड़ा हुआ था. यह देख पूरा परिवार शोक में डूब गया. सराय ओपी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के तहकीकात में जुट गई.
0 टिप्पणियाँ