गुठनी/सीवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़वा खुर्द निवासी अनूप बैठा हत्याकांड में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. मृतक के पिता रमाशंकर बैठा के आवेदन पर गुठनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कांड संख्या 234/20 व धारा 363,302 भादवि तथा विशेष अधिनियम एससी एक्ट और आर्म एक्ट के तहत नामजद 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपित लोगों में टड़वा के ही छबीला यादव, रामविलास यादव, हीरालाल यादव, अनूप, कपिलदेव यादव, अमित यादव, गोलू यादव, राम एकबाल यादव, प्रदीप कुमार और उत्तरप्रदेश के लार थाना क्षेत्र के चौडीहा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार यादव शामिल है.
आवेदन में क्या कहा मृतक का पिता
थाने में दिए आवेदन में मृतक के पिता रमाशंकर बैठा ने बताया कि बुधवार की रात उसका पुत्र अनूप बैठा गांव के ही तिलक समारोह से लौटकर अपने बथान में बैठा था तभी सभी आरोपित वहां पहुंचे और बेटे को जबरन उठा ले गए. जानकारी होने पर मैं अपने दूसरे पुत्र के साथ वहां जा रहा था, तो रास्ते से उनलोगों ने लौटा दिया और बोला कि बाद में भेज दिया जायेगा.
जब वह नहीं आया तो हम सुबह उनके घर गए, तो देखा मेरा बेटा घर के आगे बेहोश पड़ा है और काफी पिटाई की गई है. मैं भागकर घर आया और पुलिस को सूचना दे ही रहा था कि पता चला पुलिस आ गई है और बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल ले जा रही है. पुलिस बेटे को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
0 टिप्पणियाँ