श्री श्री 108 श्री बाबा इन्द्र दास महाराज की 14 वीं पुण्यतिथि पर दी गई उन्हें श्रद्धांजलि, भक्तों ने लगाए जयकारे.


श्री श्री 108 श्री बाबा इन्द्र दास महाराज मठिया/मथुरापुर/ बड़हरिया : बाबा इन्द्र दास महाराज की 14 वीं पुण्यतिथि पर  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर मठिया परिसर में कीर्तन का आयोजन किया गया. साथ ही बाबा बिपिन बिहार दास जी के नेतृत्व में स्थानीय अनुयायियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. बता दें कि बाबा इन्द्र दास महाराज के अनुयायियों में बाबा के प्रति आज भी उतना स्नेह है जितना उस समय था, जब बाबा जीवित थे. लोगों का कहना है कि बाबा का आशीर्वाद सदा हमारे साथ है. बस फर्क इतना है कि उस समय बाबा सह शरीर हमारे साथ थे. लोग आज भी बाबा के उपदेशों को अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं.




सुंदरी ग्रामवासी अनुयायियों द्वारा बाबा के पुण्यतिथि
पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुआ भंडारे का आयोजन।

इस अवसर पर सुंदरी गांव के बाबा के भक्तों के द्वारा भी मथुरापुर स्थित बाबा के मठिया पर जा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और सुंदरी स्थित शिवमन्दिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. ग्रामवासियों का कहना है कि वे कीर्तन में बाबा का सुमिरन अवश्य ही करते हैं. बता दें कि सुन्दरी, सुंदरपुर, मथुरापुर, अलापुर आदि आसपास के क्षेत्र सहित सीवान, गोपालगंज, छपरा जिलों के लगभग सभी गांवों में लोग बाबा के उपदेशों को मानने वाले मिल जाएंगे. बाबा के उपदेशों से लोग काफी प्रभावित हैं. उनके द्वारा सुझाए उपायों से बड़ी-बड़ी समस्यायों का सहज निदान मिल जाता था. जो लोग इससे वाकिफ हैं बाबा की प्रशंसा किए बिना नहीं थकते. लोग अपने घरों में उनकी तस्वीर लगाकर पूजा करते हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ