सीवान जिला वासियों के लिए खुशखबरी : नगर परिषद में शामिल हुए नए 18 गांव, छह नए नगर पंचायतों का प्रस्ताव पास.


सीवान :
समस्त जिला वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खबर यह है कि जिले के तीन प्रखंडों के 18 गांवों को मिलाकर नगर परिषद का विस्तार किया गया है. साथ ही जिले में छह नए नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है. इससे अब सीवान जिले में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी. पहले से मैरवा और महाराजगंज ही नगर पंचायत थे. कैबिनेट की बैठक में नगर परिषद सीवान के विस्तार के उद्देश्य से शामिल 18 गांवों कि सूची में विजय हाता, पकड़ी बंगाली, हकाम, बिन्दुसार बुजुर्ग, दरोगाहाता, जियाय, सुरापुर, रसीदचक, माहपुर, अतरसुआ, चांप राजस्व गांव, टाड़वा, मोहद्दीपुर,  भादाकला, भादा खुर्द, पकवलिया, पैगंबरपुर, और रेनुआ को शामिल किया गया है. वहीं छह नए नगर पंचायतों गुठनी, बसंतपुर, हसनपुरा, आंदर, गोपालपुर और बड़हरिया में 24 गांवों हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत अरंडा, मलाईडीह, हसनपुरा, जलालपुर, करमासी, उसरी बुजुर्ग, आंदर प्रखंड अंतर्गत आंदर, सुल्तानपुर, जमालपुर, हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर, बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर, करहीखुर्द, सिपाह, नगौली, गुठनी प्रखंड अंतर्गत गुठनी, ममौर, सेलौर, सरैया, तेनुआ और बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़हरिया, खानपुर, बड़सरा, मीरसुरहिया को शामिल किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ