Bihar News : सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से लोहा लेने वाले चंदा बाबु नहीं रहे, कई दिनों से तबीयत थी खराब.


CHANDA BABU DEATH NEWS SIWAN :
सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन से लोहा लेने वाले चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ चंदा बाबु नहीं रहे. बताया जा रहा है कि चंदा बाबु कई दिनों से बीमार थे. बुधवार की रात गंभीर हालत को देखकर उन्हें सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनकी मौत की खबर सुनते ही नेताओं सहित लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. खबर सुनकर लोग शोकित हैं. बता दें कि चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ चंदा बाबु का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा. इन्होंने निर्भीक होकर बाहुबली नेता और मो. शहाबुद्दीन का मुकाबला किया. इन्होंने उस समय तक हार नहीं मानी जब तक अपने बेटों के हत्या के आरोपित को सलाखों के पीछे नहीं डलवा दिया. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ