Bihar UGEAC 2020 : सेकेंड सीट अलॉटमेंट में हो रही देरी से अभ्यर्थियों में नाराजगी.


पटना :
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा बिहार यूजीईएसी राउंड 2 के अलॉटमेंट में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी का माहौल है. 
अभ्यर्थी अपने सीट अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि बीसीईसीईब द्वारा काफी देरी की जा रही है. 
अभ्यर्थी जब बोर्ड के कॉन्टैक्ट नंबर पर फोन कर रहे हैं तो उनसे बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण अभी सेकेंड अलॉटमेंट जारी नहीं की जा रही. आप वेबसाइट देखते रहें. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि साइट में मेडिकल वालों के लिए समस्याएं नहीं हैं क्या ? इनका मानना है कि बीसीईसीईबी इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. समस्या को नजरंदाज कर सुस्त बनी हुई है. 

अब देखना होगा कि तकनीकी समस्याएं कब तक ठीक की जा रही हैैं ? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ