सनकी पिता ने किया अपने चार संतानों की हत्या, पत्नी सहित एक बेटी की स्थिति भी गंभीर.


भगवानपुर/सीवान : सीवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत बलहा अली मर्दनपुर गांव का निवासी अवधेश चौधरी ने सोमवार रात 12 बजे के करीब अपने ही परिवार वालों पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसके तीन पुत्रों और एक पुत्री की मौत हो गई. 

वहीं पांच संतानों के पिता आरोपी अवधेश चौधरी की पत्नी और एक बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

गंभीर हालत को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

बताया जा रहा है अवधेश चौधरी की मानसिक स्थिति पहले बिगड़ी हुई थी. लेकिन फिलहाल में उसकी स्थिति ठीक थी. आरोपित अपने बच्चे को होस्टल में पढ़ा रहा था.

इस घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उसे बंदी बना लिया गया.

इस संदर्भ में आरोपित ने अपनी जुर्म कबूल कर ली है. उसका कहना है कि घटना के समय उसपर भूत सवार हो गया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने किए पर पछता रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ