पंचायत राज सुंदरपुर में कृषि चौपाल का आयोजन, किसानों को किया गया जागरूक.

Tags : Farmer Protest, farmers protest, farmers protest live, farmers protest in delhi, farmer song, farmers, farmers protest song, farmers protest latest news, farmer status, farmer cooking, farmers bill, krishi kanoon kya hai, krishi, krishi bill 2020, krishi bill, krishi malayalam, krishi yantra, krishi bill kya hai, krishideepam krishi kanoon, krishi kranti
_________________________________________________________________________

 KISAN CHAUPAL - 2020



सुंदरपुर/बड़हरिया : प्रखंड के पंचायत राज सुंदरपुर में आत्मा प्रखंड अध्यक्ष शक्ति सिन्हा आदर्श द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कृषि चौपाल का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया लक्ष्मण प्रसाद तरुण सहित बीटीएम डॉ. सतीश जी, बीडीसी दीपलाल राम, कृषि समन्वयक रविकांत पाठक व विजय प्रसाद, कृषि सलाहकार अशोक चौरसिया समेत पंचायत के किसान मौजूद रहे. चौपाल में कृषि संबंधी जरूरी जानकारियों पर चर्चा की गई. लोगों को आत्मा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. महिला कृषकों को आत्मा से प्रशिक्षण लेकर स्वलांबी बनने संबंधी प्रेरणा दी गई. 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ