कैलगढ़ स्थित दो दुकानों में चोरों ने की चोरी, हजारों की संपत्ति चुराई.


कैलगढ़/बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ बाजार स्थित दो दुकानों के छप्पर को तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद समेत लाखों के समान चुरा लिए. चोरों ने रविवार रात इस घटना को अंजाम दिया. दुकानदारों का कहना है कि जब वो सोमवार सुबह अपनी दुकान खोलने आए तो उन्हें इस घटना का पता चला. 


ज्ञात हो कि नबीहाता निवासी रिजवान अंसारी की दुकान 'हिन्द कम्युनिकेशन' से चोरों ने ₹57,700 रुपए नकद समेत लैपटॉप,दर्जनों चार्जर,इयरफोन,ब्लूटूथ और स्टेशनरी के अलावा हजारों रुपए के समान चुरा लिए. वहीं बड़का रोहड़ा निवासी प्रदीप कुमार की दुकान 'अनिल श्रृंगार स्टोर' से अज्ञात चोरों ने ₹55,000 नकद समेत होम थियेटर साउंड सिस्टम सहित लगभग ₹15,000 रुपए की समाग्री चुरा ली.



बताते चले कि वहीं इन दोनों दुकानों के मध्य स्थित ऋतिक वस्त्रालय में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की वजह से चोरों ने इसमें चोरी नहीं की. इस घटना को लेकर दुकानदार सहित स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि आजकल पुलिस प्रशासन द्वारा समय से गश्ती नहीं की जा रही जिसके वजह से चोर बेखौफ होकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ