नई दिल्ली : देश में कृषि कानून को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. किसान यूनियन की पंजाब इकाई द्वारा पुनः दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे को बंद करने की चेतावनी दी गई है. वहीं केंद्र सरकार के लिए राहत भरी खबर है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत के बाद दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने अब धरना प्रदर्शन रोक दिया है. इससे केंद्र सरकार को बहुत बड़ी राहत मिली है.
हरियाणा में किसानों के एक गुट ने कहा - हम सरकार की ओर से प्रस्तावित संशोधनों के साथ तीन कृषि कानूनों को जारी रखने के लिए तैयार हैं.
उधर दूसरी तरफ हरियाणा में भी किसानों के एक गुट ने कृषि कानून के संशोधित प्रस्ताव को मान लिया है. अपने 6 सूत्री स्वीकृति पत्र में किसानों ने कहा कि हम सरकार की ओर से प्रस्तावित संशोधनों के साथ तीन कृषि कानूनों को जारी रखने के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए भेजे गए नए संशोधन प्रस्तावों के साथ इन कानूनों को जारी रखना चाहिए. हम एमएसपी और एपीएमसी को जारी रखने के बारे में आंदोलनकारी किसानों द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन करते हैं.
0 टिप्पणियाँ