दिल्ली : दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. एलएनजेपी ने लापरवाही वश जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया. हालांकि, अस्पताल द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर उत्तरी दिल्ली नगर निगम को जानकारी दे दी गई है. दरअसल, 24 नवंबर को फतेहपुर बेरी निवासी श्रीनिवास कुमार (33 वर्ष) को एलएनजेपी में भर्ती कराया गया. इसी दौरान श्रीनिवास नामक एक और नए मरीज को भर्ती कराया गया. गलती से दोनों का मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गया. 3 दिसंबर को श्रीनिवास कुमार का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था, लेकिन रिपोर्ट नहीं आया. श्रीनिवास डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन से पूछ कर हैरान थे. इसी क्रम में उनके मोबाइल में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक लिंक भेजा गया, जब उन्होंने इस लिंक को खोला तो हैरान रह गए. यह उनका कोरोना रिपोर्ट नहीं, मृत्यु प्रमाण पत्र था.
इस मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार इनकी मृत्यु तिथि 1 दिसंबर 2020 थी और पंजीकरण की तिथि 6 दिसंबर तथा पंजीकरण संख्या MCDOLIR-0220189022 थी. 33 वर्षीय श्रीनिवास कुमार का कहना है कि जिंदा रहते उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की वजह से वो काफी डरे हुए हैं.
वहीं अस्पताल प्रशासन के अनुसार मामले को अब सुलझा लिए गया है. अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि दोनों श्रीनिवास के कागजात एक्सचेंज होने की वजह से ऐसा हुआ.
0 टिप्पणियाँ