PM KISAN : कृषि विभाग का नोटिस, फर्जी किसानों में हड़कंप.


सीवान :
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे फर्जी किसानों में हड़कंप का माहौल है. जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल के  निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारियों द्वारा उन सभी किसानों को नोटिस भेज दिया गया है जो गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठा रहे थे. जिले में कुल 1440 लोगों को नोटिस किया गया है. ये वो लोग हैं जिनके पास या तो सरकारी नौकरी है या फिर आयकर रिटर्न के रूप में सरकार को एक बड़ी रकम देते हैं. नोटिस में 1 माह के अंदर प्राप्त धनराशि लौटाने की बात कही गई है. ऐसा नहीं करने वाले फर्जी किसानों पर करवाई की जाएगी. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ