बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड के पनिसरा धाम स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर स्टेडियम में श्री श्री 1008 श्री अंगनुदास जी महाराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का फाइनल मैच खेला गया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सिवान पुलिस लाइन की टीम 131 रनों पर सिमट गई. वहीं जवाब में उतरी जीरादेई चनउर की टीम नेे शानदार पारी खेलतेे हुए 15.5 ओवर में 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
विशाल कुमार को मिला मेन ऑफ द मैच का खिताब
विजेता टीम के विशाल कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया. विशाल के 25 गेंदों पर 41रनों की नाबाद पारी की बदौलत ही सीवान पुलिस लाइन की टीम को सफलता मिली.
सोनम चौधरी उर्फ सनम को मिला मेन ऑफ द सीरीज का खिताब.
विजेता टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी सोनम चौधरी उर्फ सनम को मेन ऑफ द सीरीज खिताब प्राप्त हुआ. सनम ने पूरे सीरीज में सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं. श्री श्री 1008 श्री अंगनुदास जी महाराज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के इस फाइनल मैच में सनम ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देते हुए 20 रन पर पांच विकेट लिए.
0 टिप्पणियाँ