बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड के शिवधरहाता गांव निवासी नंदलाल साह की मंगलवार दोपहर 1 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक नंदलाल साह कैलगढ़ निवासी इस्तियाक शाही के साथ अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे. इस्तियाक शाही बाइक चला रहे थे. अचानक एक अन्य बाइक के कारण असंतुलन बिगड़ने की वजह से ये तेजी से आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आ गए. जिससे नंदलाल साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना उच्चकागांव और गोपालगंज नगर थाने के सीमावर्ती क्षेत्र पाखोपाली, नवकाटोला के पास घटी बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद इस्तियाक शाही भी घटना के कारण बुरी तरह से घायल हैं. इलाज हेतु उन्हें अस्पताल भेज दिया गया. घटना की खबर सुन आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग घटना के बाद उग्र दिखे. उधर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी तेजी दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई.
0 टिप्पणियाँ