बेटियाँ हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं. हमारी बेटियां हमारा गर्व है : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
देश में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास द्वारा 2008 में की गई थी. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी बेटियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ. बेटियाँ हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं. वे देश की रक्षा से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है. "
0 टिप्पणियाँ