SIWAN NEWS। नगर परिषद उपसभापति चुनाव : सीवान नगर परिषद में वृहस्पतिवार को उपसभापति का चुनाव कराया गया. जिसमें प्रियंका कुमारी को विजेता घोषित किया गया. बता दें कि 12 नवंबर को नगर परिषद के उपसभापति बब्लू साह के खिलाफ 15 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव रखा. अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के पूर्व ही बब्लू साह ने अपना इस्तीफा दे दिया. उसके बाद से नगर परिषद के उपसभापति का पद रिक्त था. अगले सभापति के निर्वाचन हेतु 07 जनवरी को चुनाव की तिथि निर्धारित थी. निर्धारित तिथि अनुसार आज चुनाव कराया गया. पूर्व चेयरमैन बब्लू चौहान की पत्नी और वार्ड 6 की पार्षद प्रियंका कुमारी को नया उपसभापति चुना गया. प्रियंका कुमारी को कुल 22 मत जबकि प्रतिद्वंदी रीता देवी को 14 मत प्राप्त हुए. उपसभापति के चुनाव हेतु कुल 36 वार्ड पार्षदों ने अपना मत दिया. प्रियंका देवी के जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है.
0 टिप्पणियाँ