मेन ऑफ द सीरीज और मेन ऑफ द मैच दोनों पर भी विजेता टीम की कब्जा.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी हथुआ इलेवन टीम के लिए गणतंत्र दिवस पर YPL के तरफ से आयोजित क्रिकेट का यह फाइनल मैच यादगार रहा. इसी टीम के खिलाड़ियों को मेन ऑफ द सीरीज और मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. धीरज कुमार को मेन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. वहीं इम्तियाज को मेन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
विजेता टीम को विनर कप +₹6000 का नकद पुरस्कार.
विजेता टीम हथुआ इलेवन स्टार को इस मैच के मुख्य अतिथि श्री श्री राम उदार दास जी महाराज द्वारा विजेता कप और ₹6000 की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं रनर टीम को रनर कप देकर उनके अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई.
आयोजन कर्ताओं और गांव वालों के प्रयास से मैच का सफल आयोजन.
इस मैच को सफल बनाने में आयोजक टीम के सदस्य अजय कुमार, नीतीश, हसमोदिन, केशव, प्रदीप, राहुल, अभय, प्रिंस, बुचन, सुजीत, राजी, पंकज, रामबाबू आदि सहित समस्त गांववासियों का प्रशंसनीय योगदान रहा.
0 टिप्पणियाँ