शाह-ए-अर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन मीरगंज ने मारी बाजी.

शाह-ए-अर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट अपडेट्स : बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह, नुराहाता के बंगला फिल्ड में खेले जा रहे  शाह-ए-अर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन छपरा बरेजा और मीरगंज की टीम अपनी जीत और टूनामेंट मे बने रहने के लिए आपस मे भिड़ी. 



90 मिनट के खेल मे दोनों ही टीमों के द्वारा एक भी गोल नहीं हो पाया और दोनों टीमों को 5 - 5 अवसर दिये गये. 

जिसमें छपरा बरेजा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी. वही दूसरी ओर मीरगंज की टीम 5 में से 3 गोल दागने मे सफल रही और साथ ही टूर्नामेंट मे जगह बनाये रखी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ