दाहा नदी में एक अज्ञात शिशु का शव देख लोग हुए भावुक, सोशल मीडिया पर शेयर किया तस्वीर.

दाहा नदी में एक अज्ञात शिशु का शव देख लोग हुए भावुक, सोशल मीडिया पर शेयर किया तस्वीर.


बड़हरिया : प्रखंड के पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्र से होकर बहने वाली दाहा नदी के जल में लोगों ने आज एक नवजात शिशु का शव बहते जाते देखा. लोग नवजात का शव देख भावुक हो गए. लोगों ने उसका तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. उधर मृत नवजात नदी के जल में बहते चला गया. लोग उस नवजात के बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे. बस लोग उस माता - पिता को ताने मार रहे थे जिसने निर्ममता पूर्वक इस नवजात को पानी में बहा दिया. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ