बड़हरिया : प्रखंड के शिवधरहाता निवासी रघुनाथ राम को बंदर ने काटकर घायल कर दिया है. पीड़ित का प्राथमिक इलाज स्थानीय चिकित्सक डॉ. अमीर के पास कराया जा रहा है. बता दें कि इस प्रकार की घटना इस क्षेत्र के लिए नयी नहीं है. पहले भी उपद्रवी बन्दर ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल किया है. इसके बावजूद प्रशासन को इस बात की कोई परवाह नहीं. पीड़ित रघुनाथ राम की पतोहु शीला देवी इस घटन से काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि बंदर बहुत दिनों से क्षेत्र में तबाही मचाए हुए है और अभी तक लोगों के पकड़ से बाहर है. अब देखना यह है कि प्रशासन अभी भी कुछ करती है या फिर बंदर का खेल जारी रहता है...
0 टिप्पणियाँ