बड़हरिया : बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर बड़हरिया थाना, सिवान द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.
मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब सिवान बनाम सद्भावना महिला फुटबॉल क्लब सिवान के बीच खेले गए इस एकदिवसीय मैच में मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान की टीम चैंपियन रही. विजेता टीम को विनर कप और हारने वाली टीम को रनर कप देकर सम्मानित किया गया.
मदर टेरेसा टीम से जर्सी नंबर 10 की खिलाड़ी नेहा शर्मा ने अपने टीम के लिए सबसे पहला गोल दागा. जिसके परिणाम स्वरूप नेहा को ₹1900 का नकद इनाम दिया गया. नेहा की शानदार पारी की बदौलत मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब सिवान को जीत मिली.
इस मौके पर डीएसपी जीतेन्द्र पांडेय, थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, एसआई अमित वर्मा, एसआई राजेश कुमार, एसआई शिव शंकर प्रसाद, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय, एएसआई राजकुमार कश्यप, एएसआई सैयद हसन, एएसआई शैलेश कुमार सिंह सहित जिला फुटबॉल संघ सचिव जावेद अशरफ साहब आदि मौजूद रहे.
इस मौके पर बड़हरिया थाना द्वारा सभी खेल प्रेमियों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने और बाइक धीरे चलाने जैसे संवेदनशील विषयों पर संदेश दिया गया.
दर्शकों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया. दर्शक पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन को सराहते नजर आए.
0 टिप्पणियाँ