सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के नुराहाता, बंगला फिल्ड में मंगलवार को शाह -ए-अर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया.
गोरखपुर और छपरा के बीच खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मैच में इंटरवल के पहले तक छपरा की टीम ने 1 गोल दाग़ कर 1-0 की बढ़त बनायीं हुई थी. लेकिन बाद मे गोरखपुर के टीम ने लगातार 2 गोल दाग़ कर फाइनल मे अपनी जगह बनायीं. गोरखपुर टीम की तरफ से रविकुमार ने दूसरी गोल दाग़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई.
हालांकि गोरखपुर की तरफ से पहला गोल जर्सी नंबर 4 के खिलाड़ी अनिकेश कुमार ने दागी. शाह -ए-अर्जा फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्शकों की अधिक भीड़ उमड़ रही है.
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे इरफ़ान सैफी, लडन सैफी,लालबाबू उर्फ सैयद अली, रेयाज़ अली, इफतेकार अली, आशिक रब्बानी ,अज़मत फारूक सहित ग्रामीणों और आगंतुकों का प्रयास जारी है.
आज के इस मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीनिवास यादव जी, रिजवान भाई, संजय प्रसाद, वाल्मीकि प्रसाद, सीजू अंसारी, व्हाइट मैन, महताब आलम, आनंद सिंह, संतोष चौहान आदि मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ