कैलगढ़/बड़हरिया : प्रखंड के कैलगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में आतंक मचा रहे उपद्रवी बंदर से लोगों को राहत मिल गई है. ग्रामीणों के सहयोग सेेेेेे मिसकरही से बुलाई गई रेस्क्यू टीम ने सोमवार को बंदर पकड़ लिया. लगभग 6 महीने बाद इस क्षेत्र के लोगों में बंदर का डर खत्म हुआ है.
लोग इस बंदर को लेकर काफी परेशान थे. बंदर आए दिनों किसी न किसी को अपने दंश का शिकार बना लेता था. अभी तक इस बंदर ने लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया था. इसको लेकर लोगों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी थी.
ग्रामीणों के इस समस्या के बारे में कई बार अखबारों में छापा गया और न्यूज़ पोर्टल, यूट्यूब चैनल आदि सोशल साइट्स पर दिखाया गया. परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था.
आखिरकार ग्रामीण कब तक बंदर के खौफ से सहमे रहते ? ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर ₹12,000 एकत्रित किए और मैरवा मिसकरही की बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाकर इस समस्या से निजात पाएं. बन्दर पकड़वाने में राजू आचार्य, दीपक आनंद, मोनू खान, बिपिन मिश्रा, राजबलम सिंह, दीपरंजन सिंह, नीरज मिश्रा, अजित मिश्रा, रोहित सिंह, मुन्ना पटेल, मकसूद अंसारी, राजेश साह, अभिनंजय कुमार सहित समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा.
बन्दर के पकड़ने जाने से कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण और लकड़ीखुर्द पंचायत सहित प्रभावित क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल है.
बताते चले कि इस बंदर को पकड़ने की पहले भी पहल की जा चुकी है लेकिन असफलता हाथ लगी. बंदर पकड़ने वाली टीम ने इस बंदर के जगह दूसरे बंदर को पकड़ लिया था.
0 टिप्पणियाँ