[www.newsarpan7.com]
जनता की आवाज़। न्यूज़ अर्पण 7।https://youtube.com/c/NewsArpan7
बड़हरिया : प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सुंदरपुर में पंचायत भवन के जीर्णोद्धार हेतु छत तुड़ाई का काम शुरू हो गया है.
ज्ञात हो कि सुंदरी ग्राम स्थित इस पंचायत भवन का छत काफी जर्जर अवस्था में आ गया था.
जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती थी. इसके बावजूद इसी जर्जर पंचायत भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम कचहरी का संचालन और पंचायत चुनाव के समय मतदान हुआ करता था.
उधर मुखिया लक्ष्मण प्रसाद तरुण पंचायत भवन को बदहाल स्थिति में छोड़ अपने निवास स्थान से ही अपना कार्यभार संभाल रहे थे.
वर्तमान मुखिया ही नहीं अपितु इसके पूर्व के मुखिया बने सज्जनों ने भी इस पंचायत भवन को अपने कार्यालय के लिए अनुपयुक्त समझा. इसके बावजूद भी इसकी दशा जस की तस थी.
कथित तौर पर यह कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव अब नजदीक है इसलिए मुखिया जी को पंचायत भवन का जीर्णोद्धार याद आया है. आखिर यह कार्य इतने दिनों से क्यों लटका पड़ा था ? इन्हें भी तो लगभग पांच साल का समय मिला.
कारण चाहे जो कुछ भी हो सुंदरपुर की जनता फिलहाल पंचायत भवन के जीर्णोद्धार हेतु उठाए इस कदम से खुश नजर आ रही है.
अब देखना यह होगा कि पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के बाद मुखिया जी का कार्यालय यहां स्थापित होता है या नहीं ?
0 टिप्पणियाँ