Barharia : प्रखंड के हालिमटोला गांव में गोली मार एक युवक की हत्या.


Barharia : प्रखंड के हालिमटोला गांव में गोली मार एक युवक की हत्या.

बड़हरिया :
प्रखंड के हलिमटोला गांव में सोमवार रात करीब 8:30 बजे एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई.

युवक की पहचान बड़हरिया प्रखंड के ही सियाड़ी गांव निवासी उपेन्द्र यादव पिता जवाहिर यादव के रूप में की गई है. 

घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. उधर मृतक के परिजन इस घटना से काफी शोकित हैं.

जैसे ही बड़हरिया पुलिस को इसकी सूचना मिली घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी कहासुनी के बाद अपराधियों ने उपेन्द्र के मुंह में गोली मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस इसके तफ्तीश में जुटी हुई है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ