बड़हरिया : होली और शब-ए-बारात को लेकर त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक.


बड़हरिया : होली और शब-ए-बारात को लेकर त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक. 

बड़हरिया : होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर बड़हरिया थाने के त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई.

बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने की. बैठक में अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश सहित थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, चौकी अध्यक्ष संतोष कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेश राम, संतोष चौहान, संजय मुखिया, विश्वकर्मा शाह, लालबाबू गद्दी, सुरेन्द्र साह, छोटे शर्मा, इजरायल हुसैन आदि मौजूद रहे.


बैठक में आगामी दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का दिया गया निर्देश. 

बैठक के दौरान आगामी दोनों पर्वों को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का निर्देश दिया गया. वहीं पर्व के दौरान आपसी संबंध बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की बातें कही गई. पर्व के दौरान डीजे बजाने को लेकर खास हिदायत दिया गया. नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. 

शांति समिति बैठक में अधिकारियों द्वारा लोगों से भाईचारे का पर्व होली और अपनी गुनाहों से तौबा करने वाली रात शब-ए-बारात पर्व के दौरान आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए पर्व के आयोजन का अपील किया गया. 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ