सिवान/जिरादेई : जिले में भाकपा माले के समर्थकों में खुशी की लहर है. खुशी का कारण है यह है कि पटना हाईकोर्ट ने जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा को ज़मानत दे दी है. अमरजीत कुशवाहा होली के पूर्व ही जेल से बाहर आ रहे हैं.
अपने विधायक को मानने वाले समर्थकों और परिजनों में इस खबर से खास उत्साह है. विधायक अमरजीत कुशवाहा इस बार की होली शानदार तरीके से मनाने वाले हैं.
ज्ञात हो कि विधायक अमरजीत कुशवाहा हत्याकांड के मामले में लगभग 6 वर्षों से जेल में बंद थे.
0 टिप्पणियाँ