यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने किया प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का दर्शन.


यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया. 

उसके बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो साझा करते हुए लिखा, 

"आज 24 वर्ष बाद, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम द्वारा सेतुबंध निर्माण के लिए शिवजी की आराधना हेतु स्थापित पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन व अभिषेक का अवसर मिला.



जे रामेस्वर दरसनु करिहहिं।
ते तनु तजि मम लोक सिधरिहहिं॥
जो गंगाजलु आनि चढ़ाइहि।
सो साजुज्य मुक्ति नर पाइहि॥

जय श्री राम "
https://t.co/UWJQxiquAs




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ