जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय लवकुश कुमार की उत्पाद स्पेशल कोर्ट ने 13 आरोपितों को दोषी पाते हुए 9 पुरुष आरोपितों को फांसी जबकि 4 महिला आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट की ओर से 10 लाख रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
9 पुरुष आरोपितों को फांसी की सजा.
फांसी की सजा पाने वाले में नगर थाने के खजुरबानी के रहने वाले छठू पासी, कन्हैया पासी, नगीना पासी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी तथा मुन्ना चौधरी शामिल हैं.
चार महिला आरोपितों को उम्रकैद की सजा.
उम्रकैद की सजा पानेवाली महिलाओं में लालझरी देवी, कैलासो देवी, रिता देवी तथा इंदू देवी शामिल हैं.
0 टिप्पणियाँ