यूपी : उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ख़िलाफ़ दर्ज हुए एफआईआर मामले में अपना जवाब दिया है.
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, "उप्र की भाजपा सरकार ने मेरे ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं. अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे. ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है."
दरअसल मामला यह है कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में आईपीसी की धारा 147, 342, और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
0 टिप्पणियाँ